PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई जाने-माने सितारें मौजूद थे जिन्हों ने नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीेरें शेयर की। कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस दौरान मौजूद थे। इवेंट के बाद कपिल शर्मा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर कर अपनी दिल की बात लिखी। कपिल ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे मिलकर अच्छा लगा और देश और फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति को लेकर आपसे हमें अच्छे विचार जानने को मिले। मैं यही कहना चाहूंगा कि आपके पास भी बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर है।’

सोशल मीडिया पर एक्टिव पीएम मोदी ने जब देखा कि खुद कपिल शर्मा ने उनकी तारीफ की, तो वह भी पीछे नहीं रहे और ट्वीट कर कपिल को शुक्रिया कहा। पीएम मोदी ने लिखा, ‘जब खुद कपिल शर्मा किसी की तारीफ करें तो जाहिर सी बात है कि वह शख्स बहुत खुश होगा और मैं भी किसी से हटकर नहीं हूं। आपके सराहनीय शब्दों के लिए शुक्रिया कपिल शर्मा।’

इस दौरान भारतीय फिल्मो की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी फिल्मों में मानवीयता की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, बात चाहे एंजॉय करने की हो या फैन बनाने की, हम हर जगह आगे हैं। आज युवा अगर बैटमैन का फैन है तो बाहुबली का भी फैन है। हमारे किरदारों की भी ग्लोबल अपील है। फिल्में ही भारतीयता का पूरे विश्व में प्रतिनिधित्व करती हैं। ये फिल्में दुनिया को आकर्षित करती हैं और पूरे विश्व में भारत को ब्रैंड बनाने में बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं।’

इस कार्यक्रम में मोदी जी के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, रामदास आठवले, श्याम बेनेगल, प्रसून जोशी और कई अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here