केक काटकर, मोमबत्ती बुझाकर, हैप्पी बर्थडे बोलकर आजकल जन्मदिन मनाया जाता है। लेकिन यह प्रथा हमारे बॉलीवुड के शहंशाह  अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई। उन्होंने ट्वीट किया ‘अंग्रेज़ Happy Birthday की प्रथा छोड़ गए और हम अभी भी उसके ग़ुलाम हैं ! ये cake क्यूँ ? ये candle क्यूँ ? ये फूँक कर बुझाना क्यूँ ? हमारी सभ्यता में दीप प्रज्वलित करते हैं ; ये उसे फूँक कर बुझाने को कहते हैं ! और ये गाना क्यूँ ! ये गाइए : वर्ष नव, हर्ष नव …’

यही नहीं, ‘102 नॉट आउट’ के नायक ने सवाल किया कि भारतीय लोग जन्मदिन के मौके पर अंग्रेज़ी गीत’Happy birthday to you’ क्यों गाते हैं। बिग बी ने जन्मदिन के अवसर पर गाने के लिए एक गीत का सुझाव भी दिया… अमिताभ बच्चन ने सलाह दी है कि भारतीयों को यह गीत गाना चाहिए, “वर्ष नव, हर्ष नव…” उन्होंने ट्विटर पर बताया कि यह उनके पिता तथा जाने-माने कवि हरिवंशराय बच्चन का लिखा गीत है, जो हर जन्मदिन पर उनके परिवार में गाया जाता है…


अमिताभ बच्चन को केक काटे जाने और विशेष रूप से मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाने से आपत्ति है, क्योंकि उनके मुताबिक भारतीय संस्कृति में दीपों को प्रज्वलित किया जाता है, उन्हें फूंककर बुझाया नहीं जाता।

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिनमें प्रशंसकों को उनकी कही बात सही लग रही है।

एक यूज़र ने लिखा, जन्मदिन पर केक की जगह खीर ज़रूर बनाई जानी चाहिए… एक अन्य यूज़र ने बताया कि उनके घर में जन्मदिन के अवसर पर हलुआ बनाया जाता है, जिसमें बादाम, किशमिश, नारियल तथा इलाइची भी डाली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here