उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक तरफ नेताओं के बीच टिकट पाने और टिकट कटने को लेकर मची है भगदड़ वहीं दूसरी ओर नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग भी पूरे शबाब पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया Akhilesh Yadav ने योगी आदित्यानाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर हमला बोला है।
वहीं योगी सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने Akhilesh Yadav के तंज पर किया है करारा पलटवार।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बोला Akhilesh Yadav पर हमला
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है, ‘अखिलेश जी को समझ नहीं आता कि उनका घर कहां है,जहां भी घर बनाते हैं उसे छोड़ देते हैं। इसी तरह जो अपना घर भूल जाता है वो प्रदेश को क्या याद रखेगा?हमारे CM गोरखपुर से हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं, वो अपने घर को नहीं भूले तो प्रदेश को भी नहीं भूलेंगे’।
मालूम हो कि सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को सपा की सदस्यता दिलवाते समय पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ वाले एक दूसरे के इंजन के पहिये खोल रहे हैं लेकिन इस लड़ाई में जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं।
वहीं इसके पहले भी Akhilesh Yadav ने कहा था कि कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है।

इसी मामले को लेकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। वहीं दूसरी ओर सपा ज्वाइन करते हुए योगी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है।
चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि 5 साल तक क्या करते रहे? इसका जवाब है कि हम लोग 5 साल तक इंतजार कर रहे थे। दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘शिक्षक भर्ती मामले में लोगों पर जाड़ा, गर्मी, बरसात में लाठियां बरसाई जा रही है। आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और संविधान से छेड़छाड़ की साजिश की जा रही है’।
Akhilesh Yadav की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि यह सरकार को सबका साथ और सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी. सबका साथ तो लिया गया लेकिन विकास सिर्फ चुनिंदा लोगों का हुआ।