RSMSSB Assistant Recruitment: पशुधन सहायक के 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Assistant Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 1,136 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

0
216
RSMSSB Assistant Recruitment
RSMSSB Assistant Recruitment

RSMSSB Assistant Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1,136 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें 155 पद टीएसपी एरिया और 981 पद नॉन टीएसपी एरिया के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

images 5

RSMSSB Assistant Recruitment: Educational Qualification

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास की होनी चाहिए। इसके अलावा हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के पास राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और किसी एक राजस्थानी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए।

Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 1024x576 1 8

RSMSSB Assistant Recruitment: Age Limit

जारी किए गए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

application

RSMSSB Assistant Recruitment: Application Fees

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवरों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए सिर्फ 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

online application

RSMSSB Assistant Recruitment में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “Recruitment” के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
  • इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • इसके अन्दर आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद में आपको राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें।
  • अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म की जांच कर लें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

DDA Recruitment 2022: ऑफिस असिस्टेंट और डाटा एंट्री के पदों पर निकली भर्तियां, 25 अप्रैल तक करें आवेदन

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली भर्तियां, 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here