Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, 85.63% छात्र हुए पास

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड आज कक्षा 10वीं Secondary School Leaving Certificate का परिणाम घोषित करेगा।

0
170
GATE 2023 Schedule
GATE 2023 Schedule

Karnataka SSLC Result 2022: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड आज कक्षा 10वीं सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में 85.63% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। छात्र रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के लिए KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर क्लिक करें।

Karnataka SSLC Result 2022: इस साल कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में कुल 8,53,436 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 7, 30,881 यानी 85.63% छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस साल रिजल्ट में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 81.30 प्रतिशत छात्र और 90.29 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।

SQ6P8Bk+KZkGGXIpoAAAAASUVORK5CYII=

ऐसे चेक करें रिजल्ट Karnataka SSLC Result 2022

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां पर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर होगा।
  • अंत में इसे चेक कर के डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
Screenshot 2022 05 19 120301

इन वेबसाइट पर जारी होगा Karnataka SSLC Result 2022

कर्नाटक बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की ओर से तीन वेबसाइट जारी की गई हैं।

2Q==

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट के साथ ही SMS के जरिए भी चेक किया जा सकता है। इस बात की घोषणा कर्नाटक के शिक्षा मंत्री जीटी देवेगौड़ा द्वारा की गई है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मेरिट सूची और पास प्रतिशत की भी घोषणा कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें:

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने में हो सकती है देरी, बोर्ड ने बताया इसेक पीछे का कारण

UP Board Result Update: इन छात्रों को मिल सकते हैं एग्जाम में अधिक नंबर, बोर्ड ने की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here