HPCL Recruitment 2022: 25 पदों पर निकली भर्तियां, इस तरह करें आवेदन

HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

0
321
HPCL Recruitment 2022
HPCL Recruitment 2022

HPCL Recruitment 2022: हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 25 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें चीफ मैनेजर/ जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

download 6 1

HPCL Recruitment 2022 Educational Qualification

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम में Chief Manager/ Deputy General Manager पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में ME/ M.Tech/ PhD किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्र का 12 से 15 साल का अनुभव भी जरूरी है।
  • Assistant Manager पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में ME/ M.Tech/ PhD के साथ अनुभव जरूरी है।
  • Senior Officer पदों के लिए उम्मीदवारों को ME/ M.Tech/ PhD किया होना चाहिए।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19

HPCL Recruitment 2022 Age Limit

  • Chief Manager/ Deputy General Manager के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 45 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • Assistant Manager के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 33 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए।
  • Senior Officer के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 27 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

HPCL Recruitment 2022 Vacancy Details

  • चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- इंजन :01
  • चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- कोरोजन रिसर्च : 01
  • चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
  • चीफ मैनेजर/डिप्‍टी जनरल मैनेजर एनालिटिक्‍स : 02
  • अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- पेट्रोकेमिकल एंड पोलीमर : 03
  • अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- इंजन : 01
  • अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- नोवल सेपरेशन : 02
  • अस‍िस्‍टेंट मैनेजर/मैनेजर- कैटलिस्‍ट स्‍केल अप : 02
  • सीनियर ऑफिसर- पेट्रोकेमिकल्‍स एंड पोलीमर : 03
  • सीनियर ऑफिसर इंजन : 03
  • सीनियर ऑफिसर- बैटरी रिसर्च : 01
  • सीनियर ऑफिसर- नोवल सेपरेशन: 02
  • सीनियर ऑफिसर- रसिद अपग्रेडेशन: 01
  • सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
  • सीनियर ऑफिसर-एनालिटिक्‍स : 01

संबंधित खबरें:

Indian Army Recruitment 2022: बिना परीक्षा किया जाएगा चयन, यहां जाने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां

ECL Recruitment 2022: माइनिंग सरदार के 313 पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास करें अप्लाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here