ESIC में निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करना है APPLY

0
462
ESIC

ESI Corporation ने कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम में मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त पदों की भर्ती की घोषणा की है। ESIC में मेडिकल ऑफिसर के कुल 1,120 पदों के लिए भर्ती निकली है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू होगी और यह 31 जनवरी 2022 के बाद बंंद हो जाएगी। आवेदन पत्र ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.nic.in पर भरा जा सकता है। कर्मचारियों को वेतनमान 7वें CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स के 10वें लेवल -(56,100 से 1,77,500 रुपये) पर मिलेगा। वेतन के अलावा उन्‍हें DA, NPA, HRA और परिवहन भत्ता भी मिलेगा।

आवेदन करने से पहले इन चीजों की पड़ेगी जरूरत:

  • तस्वीर (4.5 सेमी × 3.5 सेमी) और हस्ताक्षर काली या नीली स्याही के साथ होने चाहिए।
  • कैपिटल लेटर्स में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • आवेदन फीस का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए जरूरी डाॅक्‍यूमेंट तैयार रखें।
  • एक वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं।
  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘Apply online for Recruitment to the post of IMO Gr. II’.
  • अपनी सारी डिटेल जैसे शैक्षणिक योग्यता, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और अन्‍य चीजों की जानकारी एंटर करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद Candidates अपनी सारी जानकारी चेक कर लें और फिर सब्‍मिट करें।

यह भी पढ़ें: Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली के स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here