DSEU 2022: DSEU में 236 पदों पर निकली भर्ती, 25 जनवरी है Last Date

0
359
DSEU recruitment 2022
DSEU recruitment 2022

Delhi Skill And Entrepreneurship University (DSEU) में Lecturer, Assistant Professor, Associate Professor और कई अन्य Professors के पदों पर भर्तियां निकाली गयी है। इसमें कुल 236 पदों पर भर्तियां निकाली गयी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dseu.ac.in पर जाकर 25 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DSEU Application Fees

DSEU में आवेदन करने के लिए श्रेणियों के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। General Category, OBC (Creamy Layer) Male Candidates को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। OBC (Non-Creamy Layer), EWS Male Candidates को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। ST, SC, PWD Female Candidates को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा और वहीं Transgender Candidates के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

application

DSEU Vacancy Details

PostVacancy
Lecturer138
Assistant Professor38
Associate Professor23
Professor13
Assisatant Professor For Training13
Associate Professor For Training05
Professors For Training03
Total236

DSEU Salary

  • Lecturer- 56,100 रुपये प्रति माह
  • Assistant Professor- 57,700 रुपये प्रति माह
  • Associate Professor- 1,31,400 रुपये प्रति माह
  • Professor- 1,44,200 रुपये प्रति माह
  • Trainee Assistant Professor- 75,587 रुपये प्रति माह (Organized)
  • Trainee Associate Professor- 1,72,134 प्रति माह (Organized)
  • Trainee Professor- 1,88,902 रुपये प्रति माह (Organized)
7th pay commission is going to fund in accounts soon

DSEU की महत्वपूर्ण तारीख

  • आवेदन की शुरुआती तारीख : 10 जनवरी 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 25 जनवरी 2022

DUSEU में कैसे करें आवेदन?

  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार DSEU की आधिकारिक वेबसाइट dseu.ac.in पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर सबसे ऊपर “Work With Us”  पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अब “Lecturer, Assistant Professor And Professor” के पद के लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 4: इसके बाद अपना Online Application Form भरें और अपना आवेदन शुल्क भरें।
  • चरण 5: आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अपना Application Form जमा कर दे।
  • चरण 6: अंत में अपने Application Form को Download कर के उसका Print Out निकाल लें।

यह भी पढ़ें:

Defence Ministry Recruitment 2022: 10वीं पास इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

REET Recruitment: 9 फरवरी तक करें रीट भर्ती के लिए आवेदन, जानें Process

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here