DRDO Recruitment: 150 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें जरूरी योग्यता

0
354
DRDO Recruitment 2022
DRDO Recruitment 2022

DRDO Recruitment: Defence Research And Development Organisation (DRDO) ने  भर्तियों के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। इस भर्ती के तहत Graduate apprentice, Technician (Diploma) Apprentice और Trade  Apprentice के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने योग्यता परीक्षा (Graduate, Diploma और ITI Trade Apprentice 2019, 2020 और 2021) पूरी की है वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2022 है। इस भर्ती में कुल 150 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

2Q==

DRDO Recruitment Educational Qualification

  • Graduate Apprentice: इस पद पर आवेदन करने के लिए ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical, B.Com और BSc. में B.E/B.Tech किया होना चाहिए।
  • Technician Aprrentice (Diploma): इस पद के लिए उम्मीदवार ने ECE, EEE, CSE, Mechanical और Dilploma In Chemical उत्तीर्ण की हो।
  • Trade Apprentice: इस पद के लिए उम्मीदवार Fitter, Turner, Electrician, Electronics Mechanic में ITI Pass Out हो।
education
education

DRDO Recruitment Selection Process

उम्मीदवारों के Documents Verification के बाद Writen Exam का आयोजन किया जाएगा। Written Exam पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारो को Interview के लिए बुलाया जाएगा। इन सब के बाद ही Final Merit List के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

DRDO Recruitment Vacancy Details

PostVacancy
Graduate Apprentice40
Technician Apprentice (Diploma)50
Trade Apprentice60
online application

DRDO Recruitment में कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 7 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना Application Form जमा कर सकते हैं। उम्मीदवर Application Form आधिकारिक वेबसाइट rcilab.in पर जाकर देख सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारीयों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Official Notification

यह भी पढ़ें:

RailTel Recruitment 2022: मैनेजर के पद के लिए करें आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया

BECIL 2022: Investigator और Supervisor पदों पर निकली भर्ती, 25 जनवरी है आखिरी तारीख, जल्द करें Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here