सावरकर को पाठ्यक्रम में पढ़ेंगे दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स, एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक जारी

Delhi University: बीए पॉलिटिकल साइंस के 5वें सेमेस्‍टर के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर की फिलॉसफी को शामिल किया जाएगा।

0
85
Delhi University
Delhi University

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक जारी है। डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता के मुताबिक पाठ्यक्रम में बदलाव के कई प्रस्तावों पर फैसला किया जा चुका है। जिसमें सावरकर को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला भी शामिल है। बता दें, बीए पॉलिटिकल साइंस के 5वें सेमेस्‍टर के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर की फिलॉसफी को शामिल किया जाएगा। दूसरी तरफ कवि मोहम्मद इकबाल की रचनाओं को डीयू के पाठ्यक्रम से हटाने का निर्णय लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल ने इससे जुड़े कुछ बदलावों को लेकर प्रस्ताव करीब एक हफ्ते पहले एग्जीक्यूटिव काउंसिल के पास भेजा था। इसी को लेकर डीयू ईसी की बैठक चल रही है। इस बैठक के शाम 6 बजे तक चलने की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि ईसी के इस फैसले से पहले वीर सावरकर दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल नहीं थे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here