जारी हुआ यूजीसी नेट 2023 फेज-1 का परीक्षा कार्यक्रम, ऐसे करें चेक पूरा शेड्यूल

UGC NET 2023 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फेज-1 के लिए यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है।

0
59
UGC NET 2023 Exam Dates Notification
UGC NET 2023 Exam Dates Notification

UGC NET 2023 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फेज-1 के लिए यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। अभ्यर्थी जो यूजीसी नेट जून 2023 फेज-1 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नोटिस देख सकते हैं।

इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सिटी इंटिमेशन स्लिप और प्रवेश पत्र से पहले परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 13 जून से 17 जून, 2023 को निर्धारित है। यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी।

बता दें, कि यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जून में जारी किया जाता है। वहीं, दूसरे एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी किया जाता है। यूजीसी नेट की परीक्षा उन अभ्यर्थियों को पास करनी जरूरी होती है, जो किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं। बिना इस परीक्षा को पास किए कोई अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

fbb1c3f5 8b65 4f99 a255 9210e17425f6 min

UGC NET 2023 Exam Dates How to Check

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर यूजीसी नेट 2023 जून फेज 1 परीक्षा शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
  • परीक्षा कार्यक्रम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक से दो दिन पहले जारी कर दिया जाता है। उम्मीद है कि, 13 जून को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 जून तक जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

इसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

  • आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
  • एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये रहीं एग्जाम डेट्स-

  • 13 जून – कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन
  • 13 जून – कॉमर्स , लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस
  • 14 जून- अंग्रेजी, होम साइंस
  • 14 जून- अंग्रेजी, संस्कृत
  • 15 जून- राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान
  • 15 जून- पर्यावरण विज्ञान, राजनीति विज्ञान
  • 16 जून- इतिहास, मैनेजमेंट (बिजनेस एडमिन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल रिलेशन, एंड पर्सनल मैनेजमेंट, पर्सनल मैनेजमेंट , फाइनेंशियल मैनेजमेंट, कोपरेटिव मैनेजमेंट)
  • 16 जून- इतिहास, लॉ
  • 17 जून- कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, हिंदी
  • 17 जून- हिंदी सोशियोलॉजी

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here