Army Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं के लिए निकली भर्तियां, Group C के लिए करें आवेदन

0
488
Army Recruitment 2022
Army Recruitment 2022

Indian Army Recruitment 2022:10वीं और 12वीं पास युवाओं के पास भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मौका है। भारतीय सेना ने नासिक के विभिन्न केंद्रों में Group C के 107 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार नासिक Group C में LDC, MTS, Range Laskar, Carpenter, Cook, Barber, Washerman और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

8wz+8Of4HtWOk3TPEz2gAAAAASUVORK5CYII=

Indian Army Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Educational Qualification

Lower Division Clerk (LDC) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही, Computer में English में 35 शब्द प्रति मिनट और Hindi के 30 शब्द प्रति मिनट की Typing Speed होनी चाहिए। वहीं, अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित Trade में ITI Certificate प्राप्त किया होना चाहिए।

Age Limit

Indian Army Recruitment 2022 के सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

9k=

Indian Army Recruitment 2022 के लिए कैसे अप्लाई करें?

उम्मीदवार को Application Form को पूरी तरह भरकर मांगे गये Documents के साथ Attach कर के 22 जनवरी, 2022 तक इस पते पर जमा कराना होगा– “The Commandant, Headquarter Artillery Center, Nashik Road Camp, Maharashtra, PIN- 422102. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा की उन्हें आवेदन Post द्वारा ही भेजना है। किसी भी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

2Q==

Indian Army Recruitment Notification

Indian Army Recruitment Application Form

यह भी पढें:

Rajasthan AFO Recruitment: 629 पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें परीक्षा की तारीख

AWES 2022: Army Welfare Education Society में निकली बम्पर भर्तियां, यहां देखें कैसे करना है Apply

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here