APPSC Recruitment 2022 के तहत निकली PGT पदों पर भर्तियां, यहां देखें Eligibility Criteria

0
351
APPSC Recruitment 2022
APPSC Recruitment 2022

APPSC Recruitment 2022: सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है। Arunachal Pradesh Public Service Commission (APPSC) की तरफ से PGT के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत, Post Graduate Teachers (PGT) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 77 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाकर 11 मार्च, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

images?q=tbn:ANd9GcR6MmEamA dCb2fUizjErNIlkPyBiQvv0eEhA&usqp=CAU

APPSC Recruitment 2022 Eligibility Criteria And Education Qualification

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में B.Ed Degree होनी चाहिए। इसके साथ ही, Master Degree में Second Division होनी चाहिए।

education

APPSC Recruitment 2022 Age Limit

PGT के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 11 मार्च, 2022 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, APST वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश राज्य सरकार के तहत काम करने वाले उम्मीदवारों को भी 5 साल की छूट दी गई है।

APPSC Recruitment 2022 Application Fees

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित की गई आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। APST वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

application

APPSC Recruitment 2022 Vacancy Details

इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा PGT की कुल 77 सीटों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 60 रिक्तियां APST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है और 17 रिक्तियां अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।

online application

APPSC Recruitment 2022 में कैसे करें अप्लाई?

चरण-1. सबसे पहले उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं।
चरण-2. होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
चरण-3 अब “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण-4. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
चरण-5. अब सभी जरुरी दस्तावेजों की Scanned Copy अपलोड करें।
चरण-6. अब अपने फॉर्म को पूरा Verify कर लें और जमा कर दें।
चरण-7. अंत में अपने फॉर्म की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका Print Out निकलवा लें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here