Fuel Price: सीएनजी की कीमतें फिर हुई बेकाबू, नई दरें लागू,जानें आपके शहर में क्‍या है CNG, Petrol और Diesel का Rate?

Fuel Price : नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। बता दें कि आइजीएल ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा बीती रात को किया है।

0
217
Fuel Price
Fuel Price Today: लखनऊ में पेट्रोल के करीब पहुंचा CNG प्राइज, डीजल से भी महंगा हुआ रेट

Fuel Price: आईजीएल यानी इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने रविवार को सीएनजी के दामों में बदलाव किया है। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। बता दें कि आइजीएल ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा बीती रात को किया है। जिसके बाद से ही नई कीमतें आज सुबह से ही लागू हो गई हैं।

सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से इजाफा किया गया है। कीमतों में वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत (CNG Price Hike Today) 76.17 रुपये हो गई है। जबकि दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं।

Fuel Price
CNG Price Hike

Fuel Price: गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची

Fuel Price

गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद नई कीमत 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बता दें सीएनजी से पहले घरेलू एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ था।जिसके बाद से ही घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 1000 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गई है।

Fuel Price: हां जानें आपके शहर में क्‍या है पेट्रोल और डीजल का दाम

Fuel Price
शहरपेट्रोलडीजल
दिल्‍ली105.4596.71
नोएडा105.6897.21  
गुरुग्राम105.56  96.81
फरीदाबाद105.9297.17  
मुंबई120.51  104.77  
कोलकाता115.1099.81
चेन्‍नई110.83  100.92
लखनऊ105.2396. 81
देहरादून103.7197.32

(नोट- कीमतें प्रति लीटर में हैं)

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here