MedPlus Health के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग, 30.7 प्रतिशत का प्रीमियम

0
335
MedPlus Health
MedPlus Health

MedPlus Health ने गुरुवार को सेकेंडरी मार्केट में धमाकेदार शुरूआत की है। दलाल स्ट्रीट में डेब्यू से पहले मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की गुरुवार को बहुत ही शानदार लिस्टिंग हुई है। मेडप्लस के शेयर 1,040 रुपये के हैं, जिसमें 30.7 प्रतिशत का प्रीमियम है। इससे पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेल मेडप्लस का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 180 रुपये था।

हैदराबाद की इस कंपनी ने बीएसई पर अपना कारोबार 1,015 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर शुरू किया है। IPO प्राइस 796 रुपये है और यह उससे 27.51 प्रतिशत या 219 रुपये ज्‍यादा है। लिस्टिंग पर फार्मेसी चेन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,109.53 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

MedPlus Health

MedPlus Health के शेयरों का कुल 52.6 गुना का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन हुआ

MedPlus Health का आईपीओ 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ में ऑफर पर शेयरों का कुल 52.6 गुना का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन हुआ। आईपीओ में मेडप्लस के शेयर 780-796 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगाने के लिए उपलब्ध थे।

MedPlus Health
MedPlus Health

बता दें कि मेडप्लस भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी चेन है। 2015 तक भारत के 150 शहरों में इसके 1,300 स्टोर हैं। मेडप्लस ओटीसी दवाई, एफएमसीजी प्राेडक्‍ट, विटामिन और अन्य पोषण की डोस और ऑप्टिकल जैसे कई मेडिकल प्रोडक्‍ट बेचता है।

इसे भी पढ़ें: क्या है Atal Pension Yojana, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ ? जानिए सब कुछ यहां

करदाताओं के लिए अच्छी खबर, Income Tax Return भरने की आखिरी तारीख बढ़ सकती है आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here