Share Market: Chandrayaan-3 की सफलता के बाद कारोबार में उछाल, सोना मजबूत

0
84
Share Market: Chandrayaan-3 Success news
Share Market: Chandrayaan-3 Success news

Share Market:चंद्रयान- 3 की सफल लॉन्चिंग का असर शेयर कारोबार पर पड़ा है।बीएसई सेंसेक्‍स गुरुवार को 433 अंकों का उछाल देखने को मिला।निफ्टी में 71 अंकों की तेजी आई। चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है।चंद्रयान-3 में इंजीनियरिंग, डिफेंस समेत अलग-अलग सेक्‍टर की कई लिस्‍टेड भारतीय कंपनियों का योगदान रहा है।इसरो के इस मिशन के लिए इन कंपनियों ने क्रिटिकल टेक्‍नोलॉजी से लेकर कम्‍पोनेंट्स तक की आपूर्ति की।इन कंपनियों के शेयर्स में तगड़ा उछाल देखने को मिला। इन दिग्‍गजों में टाटा स्‍टील, एलएंडटी, हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स, भेल, पारस डिफेंस जैसी कंपनियां हैं।

Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर

Share Market: एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंफी, विप्रो, टेकेम, मारुति, टाटास्‍टील, एसबीआई, नेस्‍ले इंडिया, भारती एयरटेल, एचडीएफसी समेत कई कंपनियां हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं।

Share Market: सोना मजबूत, चांदी

Share Market: सरार्फा कारोबार में आज सोने के भाव में उछाल आया है। राजधानी दिल्‍ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 54,650 रुपये है, इसके भाव में 200 रुपये की तेजी आई है।1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 76900 रुपये है। इसके भाव में 1600 रुपये की तेजी देखने को मिली।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here