Share Market: BSE Sensex 435 अंक पर गिरकर हुआ बंद, Nifty 97 अंक टूटा

Share Market: बीएसई सेंसेक्‍स मंगलवार को 60,176 के स्‍तर पर पहुंचकर 435 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 97 अंक टूटा।

0
411
Share Market
Share Market

Share Market: बीएसई सेंसेक्‍स मंगलवार को 60,176 के स्‍तर पर पहुंचकर 435 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 97 अंक टूटा। निवेशकों को कारोबार में मायूसी हाथ लगी। बैंकिग और आईटी के कई शेयर्स में काफी गिरावट देखने को मिली।शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई दर का असर बाजार में देखने को मिला है।

NIFTY 2 Fresh 1
Nifty

Share Market: 4 अप्रैल का दिन राहत भरा रहा

शेयर कारोबार में सोमवार का दिन निवेशकों के लिए राहत भरा रहा। बीएसई सेंसेक्‍स 1335 अंक की मजबूती और निफ्टी 398 अंक की तेजी पर आकर बंद हुआ। मार्केट को उछाल देने में आज एचडीएफसी, बंधन और रिलायंस के शेयर का योगदान अधिक रहा।

एचडीएफसी मर्जर की खबर आने के बाद ही इसके शेयरों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला। इसके अलावा बंधन बैंक, कोटक, एचसीएल, नेस्‍ले, सनफार्मा, पावरग्रिड, टीसीएस, रिलायंस, मारुति और एसबीआई के शेयर्स ने ठीकठाक कारोबार किया। जबकि टाइटन और इनफि कमजोर रहे।

विस्‍तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here