Sensex Today : गिरावट के साथ खुला Share Market, Sensex 381.2 प्वाइंट और Nifty 141.3 गिरा

0
203
sensex
Sensex Today

Sensex Today : Share Market में आज शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली, आज शुरुआती कारोबार में Sensex 381.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,634. 69 के स्तर पर खुला, वहीं Nifty 141.3 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,443.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 125. 27 प्वाइंट की गिरावट के साथ 59,015. 89 और निफ्टी 44. 35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,585.15 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 281.23 अंक की मजबूती के साथ 59,422.39 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 79.70 अंक की तेजी के साथ 17,709. 20 के स्तर पर खुला।

पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 417. 96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 110.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,629. 50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

इन शेयरों में बढ़त

आज शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडएफसी, विप्रो, एसबीआई में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

तेजी और इन में गिरावट

हिंदुस्तान युनिलीवर, आईटीसी, एचसीएल टेक, डिवीस लैब और टीसीएस में हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

 कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, सोभा, नजारा टेक्नोलॉजीज, रिलायंस पॉवर और रूचि सोया पर फोकस रहेगा। आज बीएसई पर लिस्टेड एमटेक ऑटो और आस्या इंफोसॉफ्ट के वित्तीय नतीजे आएंगे।

बता दें कि शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुख से तय होगी। इस हफ्ते  निवेशकों की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले और वैश्विक संकेतकों पर रहेगी। बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए थे, जानकारों कि कहना है कि सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों और दूरसंचार, बैंकिंग और वाहन क्षेत्र में सरकार के सुधारों के कारण बाजार मजबूत हुई।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here