Sensex Today : Share Market में तेजी बरकरार, 61 हजार के ऊपर खुला Sensex

0
267
share market
Sensex Today

Sensex Today : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को (25 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( Sensex) 577 अंक बढ़कर 61,398 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी आज 8 अंकों की बढ़त के साथ 18,123.45 पर खुला।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 25 शेयर्स बढ़त के साथ और 5 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे, बजाज फिनसर्व के शेयर में 5.15%, L&T, HDFC और एक्सिस बैंक के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी और डॉ. रेड्डीज के शेयर में 1.9% की गिरावट देखने को मिली। वहीं रियल्टी, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में भी तेजी देखने को मिली।

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

BSE पर 3,403 शेयर्स में से 1,974 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,266 शेयर्स लाल निशान खुले, जिसके बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

इन कारणों से आई बाजार में तेजी

ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं और IPO में भी सकारात्मक रूख देखने को मिला। दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद के बीच बाजार में सकारात्मक रूख है। वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने और कोरोना के मामले घटने के कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। सरकार भी इंडस्ट्रीज को लेकर सकारात्मक है और सपोर्ट कर रही है।

वैश्विक शेयर बाजार का हाल

इससे पहले अमेरिका के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए, डाओ जोंस 34,258 पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 1.02% की बढ़त के साथ 14,896 और S&P 500 0.95% गिरकर 4,416 पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें:

 UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने दिया ‘लड़की हूं… लड़ सकती हूं’ का नारा

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर Priyanka का हमला, राहुल ने भी दिया साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here