Share Market आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर 10 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) बंद हैं। धातु और सर्राफा समेत थोक जिंस बाजार भी आज बंद रहेंगे। ट्रेडिंग गतिविधि फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट भी आज बंद है।

त्योहार के मौके पर आज कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में शाम पांच बजे के बाद कारोबार शुरू होगा। बता दें कि कमोडिटी सेग्मेंट में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कारोबार होता है।

पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 92.76 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 58157.50 पर खुला, जबकि निफ्टी 36.20 अंकों (0.21 फीसदी) की गिरावट के साथ 17317.30 पर खुला। 

गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 54.81 अंकों (0.09 फीसदी) की तेजी के साथ 58,305.07  पर, निफ्टी 15.75 अंकों (0.09 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,369.25 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें :

Gold Price Today : Ganesh Chaturthi के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट, इतने कम हुए दाम

Ford Motors भारत में बंद करेगी Manufacturing Unit, आयातित वाहनों को बेचेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here