Sensex Today : Share Market ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, 62 के ऊपर खुला Sensex

0
255
sensex,Year Ender 2021
Sensex

Sensex Today : शेयर बाजार अपने अब तक के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज नई ऊंचाई पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 390.89 अंकों की बढ़त के साथ 62,156.48के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब तक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 18,602.35 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 289.17 अंकों की बढ़त के साथ के 62,054.76 के स्तर पर था, जबकि 80.55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 18,557.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

बता दें कि वॉल स्ट्रीट लगातार उछाल के बाद मंगलवार सुबह के कारोबार में एशिया-प्रशांत शेयरों में तेजी देखी गई। जापान का निक्केई 225 0.43 फीसदी चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 0.14 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 फीसदी चढ़ा। एसएंडपी और नैस्डैक सोमवार को उच्चतम स्तर पर बड़े बूस्ट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 0.1 फीसदी गिरकर 35,258.61 पर, एसएंडपी 500 0.34 फीसदी बढ़कर 4,486.46 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.84 फीसदी बढ़कर 15,021.81 पर बंद हुआ।

ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

आज शुरुआती कारोबार में एलएंडटी, विप्रो, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व निफ्टी टॉप गेनर्स रहे, जबकि आईटीसी, एस्कार्ट्स मोटर्स, अल्ट्राटेक, आईओसी और टाइट गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे

सोमवार निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में सोमवार को उछाल देखा गया और निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here