‘द ब्रैंड ट्रस्ट’ ने अपनी 2018 की भरोसेमंद ब्रांड की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई मोबाइल एवं घरेलू उपकरण कंपनी सैमसंग ने देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में अपनी पहचान कायम रखी है। सैमसंग के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर सोनी और एलजी हैं।

शीर्ष पांच ब्रांड में टाटा समूह को चौथा स्थान मिला है, वह एक मात्र भारतीय कंपनी है जो इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रही। ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 में कहा गया है कि शीर्ष तीन ब्रांड अपने पिछले साल के स्तर को बरकरार रखने में सफल हुए हैं जबकि टाटा समूह इस बार एक स्थान ऊपर पहुंच गया है। आईफोन निर्माता कंपनी एपल को पांचवा स्थान मिला है, वह एक स्थान खिसक गया है। पर्सनल कंप्यूटर निर्माता डेल सूची में दो स्थान उछलकर छठवें स्थान पर आ गया है जबकि वाहन कंपनी होंडा सातवें, नाइक आठवें, हैवलेट पैकर्ड 9वें और मारुति सुजुकी 11वें स्थान पर है।

भरोसमंद ब्रांडों की सूची में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो का 11वां, पूमा का 12वां, बीएमडब्ल्यू को 15वां स्थान मिला है। वहीं, गूगल गूगल 18वें नंबर पर है। यह पहली बार शीर्ष 20 भरोसेमंद कंपनियों की सूची में शामिल हुआ है।

टीआरए रिसर्च द्वारा किए सर्वेक्षण में 16 शहरों के 2,450 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है और इसके निष्कर्षों को ‘द ब्रैंड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018’ में संकलित किया गया है। बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक अग्रणी बनकर उभरा है और सूची में इसे 21वां स्थान मिला है। शीतल पेय श्रेणी में पेप्सी अग्रणी रहा है और सूची में उसका 44वां स्थान रहा, जबकि एफएमसीजी वर्ग में पतंजलि का 13वां स्थान रहा। पिछले साल के मुकाबले वह दो पायदान ऊपर चढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here