LPG Connection: रसोई गैस कनेक्शन हुआ महंगा, नए कनेक्‍शन पर खर्च करने होंगे 2200 रुपये

LPG Connection: पहले सिलेंडर कनेक्शन के लिए 1450 रुपये चुकाने होते थे।वहीं अब इसके लिए आपको 750 रुपये और देने होंगे यानी कुल मिलाकर आपको 2200 रुपये देने होंगे।

0
220
LPG Commercial Cylinder Price
LPG Commercial Cylinder Price

LPG Gas Connection: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफे के बाद अब नया गैस कनेक्शन लेना भी महंगा पड़ेगा।दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों ने नए घरेलू गैस कनेक्शन की कीमतों में इजाफा किया है।जहां पहले सिलेंडर कनेक्शन के लिए 1450 रुपये चुकाने होते थे।वहीं अब इसके लिए आपको 750 रुपये और देने होंगे यानी कुल मिलाकर आपको 2200 रुपये देने होंगे।

पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के कनेक्शन में 750 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं अगर आप दो सिलेंडर के कनेक्शन लेते हैं तो आपको 1500 रुपये देने होंगे। यानी कि आपको इसके लिए 4400 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 2900 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब कंपनियों द्वारा यह बदलाव 16 जून से प्रभावी होगा।

LPG Price
LPG Connection

LPG Connection: रेगुलेटर के लिए देंगे 250 रुपये

LPG Connection
LPG Connection

उपभोक्‍ताओं को रेगुलेटर के लिए भी 150 की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 800 से बढ़ाकर 1150 कर दी गई है।

पासबुक के लिए भी आपको 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे।पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए 3690 रुपये देने होंगे। इसमें भी आपको चूल्हे के लिए अलग से खर्च करना होगा।

LPG Connection: उज्ज्वला योजना पर भी पड़ेगा असर

प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के लाभान्वितों पर भी नई दरों का असर देखने को मिलेगा।इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा।यदि उज्‍ज्‍वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की राशि पहले वाली ही देनी होगी। वहीं चूल्हे के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। एलपीजी की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन की लागत से लोग परेशान हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here