EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, साल 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी इंटरेस्‍ट रेट पर सरकार की मुहर!

EPFO : बीते 28 मार्च 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ईपीएफ रेट निर्धारित किया गया था।इस दौरान कहा गया था कि वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गजेट नोटिफिकशन के जरिए इसे नोटिफाई किया जाएगा।

0
99
EPFO top news today
EPFO top news

EPFO : देश भर के करीब 5 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। ईपीएफ कॉरपस में जमा उनकी गाढ़ी कमाई पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज के रकम के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के निर्धारित किए ईपीएफ पर 8.15 फीसदी ब्याज देने पर सोमवार को अपनी मुहर लगा दी है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ईपीएफ रेट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।
इस बाबत ईपीएफओ ने सभी जोनल ऑफिसेज के इंचार्ज को पत्र लिखकर ये सूचित किया है कि भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने 2022-23 के लिए सभी ईपीएफ खाताधारकों के ईपीएफ में 8.15 फीसदी ब्याज क्रेडिट किए जाने को मंजूरी दे दी है।

ईपीएफओ ने जोनल ऑफिसेज के इंचार्ज और रीजनल ऑफिसेज के ऑफिसर्स इनचार्ज को कहा है कि इस मंजूरी मिलने के बाद ईपीएफ के सदस्यों के खाते में ब्याज के रकम के क्रेडिट करने को लेकर वे जरुरी आदेश जारी करें।

EPFO ki badi khabar
EPFO

EPFO :सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में लिया था फैसला

EPFO : बीते 28 मार्च 2023 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ईपीएफ रेट निर्धारित किया गया था।इस दौरान कहा गया था कि वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद गजेट नोटिफिकशन के जरिए इसे नोटिफाई किया जाएगा। जिसके बाद ईपीएफ खाताधारकों के ईपीएफ खाते में ब्याज के रकम को ट्रांसफर किया जाएगा।

EPFO : जानिए ईपीएफ कितनी रकम क्रेडिट करेगा?

ईपीएफ बोर्ड के इस फैसले के बाद 11 लाख करोड़ रुपये ईपीएफ में जमा प्रिंसिपल रकम पर 90,000 करोड़ रुपये खाते में ब्याज के रकम के तौर पर केडिट किया जाएगा। वर्ष 2021-22 में ये 9.56 लाख करोड़ रुपये के प्रिंसिपल रकम पर 77,424.84 करोड़ रुपये ब्याज के रकम के तौर पर ईपीएफ खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर किया गया था। वित्त वर्ष 2021-22 में ईपीएफ पर 8.10 फीसदी ब्याज देने का फैसला लिया गया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here