Kabul Blast में 100 से अधिक लोगों की मौत, मृतकों में 13 अमेरिकी सैनिक शमिल

0
373

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक सामने गुरुवार शाम 5 बजे दो फिदायीन हमले हुए। इस धमाके में 90 अफगानी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। 13 अमेरिकी सैनिकों की भी मौत हुई है और 15 घायल हैं। काबुल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं। न्यूज एजेंसी से मिली खबर के अनुसार हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली है।

एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से आतंकियों को संदेश देते हुए कहा कि, इस घटना को हम नहीं भूलेंगे, हमलावरों को खोज खोज कर मारा जाएगा। बाइडेन ने आगे, हमले में शहीद अमेरिकी जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। धमाके के बाद भी अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रहेगी और जरुरत पड़ी तो अधिक फौज भी भेजेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here