देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) 12 फरवरी 2022 से खुल चुका है। आम जनता के दीदार के लिए 16 मार्च तक गार्डन खुला रहेगा। सोमवार को छोड़कर आम जनता मुफ्त में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 135 तरह के गुलाबों वाले मुगल गार्डन का दीदार कर सकती है। आम जनता रंग बिरंगे फूलों से लहलहाते गार्डन को देखने के लिए रोजाना पहुंच रही है। इस बीच भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना को मुगल गार्डन का दीदार करने के लिए आमंत्रित किया था। सुप्रीम कोर्ट के जज एनवी रमन्ना की गार्डन में टहलते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
Mughal Garden में CJI
भारत के Chief Justice और Supreme Court के Judge NV Ramana अपने परिवार समेत राष्ट्रपति के Invitation पर मुगल गार्डन का दीदार करने पहुंचे हैं।

सीजेआई ने इस दौरान अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद से मुलाकात भी की। समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरों को शेयर किया है।

Mughal Garden में फूलों का दीदार कर रहीं हैं प्रथम महिला
सीजेआई रमन्ना अपनी पत्नी के साथ गार्डन में टहलते हुए दिखे। तस्वीरें मुगल गार्डन की सुंदरता बयां कर रहीं हैं। चारों तरफ रंग बिरंगे फूल खिले हुए दिख रहें हैं। वहीं राष्ट्रपति भी गार्डन में खिले फूलों को प्यार से निहार रहें हैं।

बता दें कि मुगल गार्डन राष्ट्रपति भवन के पिछे के भाग में स्थित है। इसकी खासियत यह है कि यहां पर दुनियाभर के फूलों की प्रजातियां मौजूद हैं।

यहां पर तरह तरह के फूलों और फलों के पेड़ों का संग्रह है। मुगल गार्डन को देखने वाली की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। गार्डन की सुंदरता में Tulip के फूलों से चार चांद लग जाता है।

13 एकड़ में फैले इस बाग में ब्रिटिश शैली के संग-संग औपचारिक मुगल शैली का मिश्रण दिखाई देता है। इसे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने खुलवाया था।

यहां कई छोटे-बड़े बगीचे हैं जैसे पर्ल गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन और सकरुलर गार्डन, आदि। बटरफ्लाई गार्डन में फूलों के पौधों की बहुत सी पंक्तियां लगी हुई हैं।

माना जाता है कि तितलियों को देखने के लिए यह जगह सर्वोत्तम है। मुगल बाग में अनेक प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं जिसमें गुलाब, गेंदा, स्वीट विलियम आदि शामिल हैं।

इस बाग में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं। इनके लिये एक अलग भाग बना हुआ है, जिसे औषधि उद्यान कहते हैं।

इसकी अभिकल्पना ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने लेडी हार्डिग के आदेश पर की थी। रायसीना की पहाड़ियों को काट कर बनाया गया है।

संबंधित खबरें:
- आम जनता के लिए 5 फरवरी से 8 मार्च तक खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
- Mughal Garden में पहुंचकर करें Tulip, English Rose और खूबसूरत फूलों का दीदार