UP Election 2022: 5 राज्यों समेत उत्तरप्रदेश में भी कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP की नजर भी अगामी यूपी चुनाव पर है। चुनाव के मद्देनजर पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता यूपी का दौरा कर रहे हैं और पार्टी पूरा जोर लगा रही है। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है।
UP Election 2022 के लिए AAP ने पूर्व IAS को भी दी टिकट
तीसरी लिस्ट में जिन प्रत्याशियों को टिकट दी गई है उनके बारे में पार्टी ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों में 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD Holder, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं। बता दें कि शुक्रवार को ही लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में नौसेना में प्रमुख पदों पर रहे कर्नल अजय कुमार सिंह ने AAP की सदस्यता ली है। इस दौरान सांसद Sanjay Singh एवं प्रदेश अध्यक्ष Sabhajeet Singh भी मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले अजय कुमार सिंह प्रसपा के सदस्य थे।
बता दें कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 16 January को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी और उसमें 150 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इसके बाद उसने पहले चरण के चुनाव के लिए 20 और प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई थी। गौरतलब है कि यूपी चुनाव के लिए Arvind Kejriwal की पार्टी ने UP वालों से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज और हर बेरोजगार को हर माह 5,000 रुपये आदि देने जैसे वादे किए हैं।
ये भी पढ़ें
- UP Election 2022 के पहले सपा को एक और झटका, करहल के नेता Raghupal Singh ने दिया इस्तीफा
- UP Election 2022: बीजेपी विधायक Vikram Singh Saini को ग्रामीणों ने खदेड़ा, Social Media पर वायरल हुआ VIDEO
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav का कर्मचारियों को साधने का प्रयास, कहा – सरकार बनी तो ‘पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करेंगे’
- UP Election 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा सीट का मुकाबला हुआ रोचक, Chandrashekhar Azad योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
- UP Election 2022: ‘मुझे कुत्ता बना दिया, मुसलमानों एक हो जाओ’, टिकट नहीं मिलने पर बोलें Imran Masood; देखें वायरल VIDEO