Shinzo Abe Relations With India: PM मोदी से गहरी दोस्ती के लिए जाने जाते थे शिंजो आबे, प्रधानमंत्री रहते भारत का किया था सबसे ज्यादा दौरा

शिंजो आबे का भारत के साथ खास नाता है। वह प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे मित्र भी है। वह 2006 में पहली बार भारत आए थे।

0
243
Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india

Shinzo Abe Relations with india: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे जापान के इतिहास में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं। वह साल 2006 से 2007 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। 2012 में वह फिर प्रधानमंत्री बने इसके बाद वह लगातार 2020 तक पीएम पद पर विराजमान रहे। जिसके बाद 2020 में उन्होंने फिर स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह अब तक 9 साल तक जापान के इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्रधानमंत्री बने हैं।

शिंजो आबे का कौन है हत्यारा? अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india

शिंजो आबे को भारत में पद्म विभूषण पुरस्कार मिल चुका है। साल 2021 में उन्हें यह पुरस्कार मिला। उन्हें पब्लिक अफेयर्स कटेगरी के में यह पुरस्कार मिला है।

Shinzo Abe Relations with india: भारत का किया सबसे ज्यादा दौरा

  • शिंजो आबे का जन्म 21 सितंबर 1954 को हुआ था। उनका भारत के साथ खास नाता है। वह प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे मित्र भी है। वह 2006 में पहली बार भारत आए थे। इतना ही नहीं वह भारत आने वाले सबसे ज्यादा जापान के पहले प्रधानमंत्री है।
Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india
  • इसके बाद शिंजो आबे 2014 मे फिर भारत आए। 26 जनवरी के परेड में वह मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे।
Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india
  • शिंजो आवे 2015 में और 2017 में भी भारत दौरे पर आए थे। 2015 में जब वह भारत आए तो वह पीएम मोदी संग वाराणसी दौरे पर गए थे। वहां वह आरती में भी शामिल हुए थे।
Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india
  • साथ ही वहां वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशनल सेंटर के लिए उन्होंने 186 करोड़ रुपये की मदद की थी। इस सेंटर का 14 जुलाई 2021 को उद्घाटन किया गया था। इस सेंटर के लिए पीएम मोदी ने शिंजो आबे का खासतौर पर धन्यवाद किया था।
Shinzo Abe Relations with india
Shinzo Abe Relations with india
  • 2017 में जब शिंजो भारत आए तो वह पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद दोरे पर गए थे। यहां मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरूआत हुई थी। इस प्रोजेक्ट में 1.08 लाख करोड़ रुपये का खर्चा आना था। जिसमें उनकी तरफ से 88 करोड़ रुपये की मदद की गई थी।

बता दें कि जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज सुबह हमले के बाद हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहें थे तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी। 

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here