Pakistan में बड़ा रेल हादसा, रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां ट्रैक से उतरीं; कई हताहत

Pakistan: हादसे में घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

0
45
Train derails in Pakistan
Train derails in Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान में आज रविवार (6 अगस्त) की दोपहर में बड़ा रेल हादसा हो गया। रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन हादसे में अबतक 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

FotoJet 2023 08 06T153215.734 1
पाकिस्तान रेल हादसे में कई लोगों की जान गई है – फोटो : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सरहरी रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 50 लोग घायल हो गए, जबकि हादसे में 20 लोगों की जान चली गई।

हादसे में घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि बोगियों के पटरी से उतरने के पीछे का कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here