यूक्रेन में UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने अलापा ‘कश्मीर राग’, भारत ने दिया करारा जवाब

संयुक्त राष्ट्र की महासभा में रुचिका कंबोज ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि हमने यह देखा है कि एक बार फिर प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस मंच का दुरुपयोग करने और मेरे देश के खिलाफ तुच्छ और व्यर्थ टिप्पणी करने की कोशिश की है।

0
256
India On Pakistan: यूक्रेन में UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने अलापा 'कश्मीर राग', भारत ने दिया करारा जवाब
India On Pakistan: यूक्रेन में UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने अलापा 'कश्मीर राग', भारत ने दिया करारा जवाब

India On Pakistan: यूक्रेन-रूस संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष सत्र की बैठक के दौरान पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया। इस बैठक के दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है, जिसे लेकर भारत ने उनकी कड़ी निंदा की है। रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर यूएन महासभा में चर्चा के दौरान कश्मीर का मसला उठाने पर भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि इस्लामाबाद के ऐसे बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ‘सामूहिक अवमानना’ के लायक हैं।

India On Pakistan: यूक्रेन में UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने अलापा 'कश्मीर राग', भारत ने दिया करारा जवाब
India On Pakistan:

यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिका कंबोज ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने दो स्थितियों को एक ही जैसा दिखाने की कोशिश की है और ‘‘बार-बार झूठ का सहारा लेकर सहानुभूति पाने की उसकी मानसिकता” को दर्शाता हैं।

India On Pakistan: झूठ बोलता है पाकिस्तान-रुचिका कंबोज

संयुक्त राष्ट्र की महासभा में रुचिका कंबोज ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि हमने यह देखा है कि एक बार फिर प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस मंच का दुरुपयोग करने और मेरे देश के खिलाफ तुच्छ और व्यर्थ टिप्पणी करने की कोशिश की है। भारतीय राजनायिक ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार झूठ बोला जाता है। कंबोज ने कहा कि इस तरह के बयान हमारी सामूहिक निंदा के पात्र हैं। ​​ये बार-बार झूठ का सहारा लेकर सहानुभूति बटोरने की मानसिकता को दर्शाते हैं।

India On Pakistan: कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा

रुचिका कंबोज ने आगे कहा कि जम्मू और कश्मीर का पूरा क्षेत्र हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान से सीमा पार से आतंकवाद को रोकने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को रोके ताकि भारत के नागरिक अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का आनंद ले सकें। रूस-यूक्रेन जंग पर यूएन में वोटिंग को लेकर पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम ने कश्मीर का मसला उठाया था।

India On Pakistan: यूक्रेन में UNGA के इमरजेंसी सत्र के दौरान पाकिस्तान ने अलापा 'कश्मीर राग', भारत ने दिया करारा जवाब
India On Pakistan:

India On Pakistan: यूक्रेन में रूसी कब्जे के खिलाफ प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के आपातकालीन विशेष सत्र यूक्रेन संघर्ष को लेकर बुलायी गई थी। यूक्रेन के क्षेत्र में रूसी कब्जे की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के पक्ष में 143 सदस्यों ने वोट किया, जबकि 5 सदस्य देशों ने इसके विरोध में मतदान किया। वहीं, भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here