चालान से बचने के लिए ठेला चालक ने लगाया ऐसा जुगाड़, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

गौरतलब है कि वीडियो सीधी जिले का है। जहां शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी। हेलमेट ना पहनने वालों की जांच की जा रही थी।

0
148
Viral Video: चालान से बचने के लिए ठेला चालक ने लगाया ऐसा जुगाड़, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग
Viral Video: चालान से बचने के लिए ठेला चालक ने लगाया ऐसा जुगाड़, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

Viral Video: मध्य प्रदेश में हेटमेट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह पर हेलमेट की चेकिंग कर रही है। वहीं, हेलमेट ना पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है, जिसके चलते कई जगहों पर लोगों के चालान भी काटे गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।

ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे जो भी देख रहा है वो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा। दरअसल, एमपी में चालान से बचने के लिए एक ठेला चालक ने हेलमेट पहन लिया। अब इस ठेला चालक को जो भी देख रहा बस हंसे ही जा रहा है। हालांकि, ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही लोगों का कहना है कि ये भी जागरूकता ही फैला रहा है।

Viral Video: चालान से बचने के लिए ठेला चालक ने लगाया ऐसा जुगाड़, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग
Viral Video

Viral Video: पुलिस अधिकारी ने खुद बनाया वीडियो

गौरतलब है कि वीडियो सीधी जिले का है। जहां शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी। हेलमेट ना पहनने वालों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां से एक ठेले वाला गुजर रहा था, जिसे देख कर पुलिस अधिकारी चौंक गए। अधिकारी ने खुद ठेले वाले को देखकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले पर सब्जी बेच रहा शख्स हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है। इस पर पुलिस अधिकारी उससे सवाल करते हैं कि हेलमेट पहनने का कारण क्या है।

जवाब में ठेलेवाला कहता है कि आगे चेकिंग चल रही है, इसलिए पहना है। शख्स कहता है कि आगे चेकिंग पर हेलमेट ना पहनने वालों को रोका जा रहा है तो शायद हमें भी रोक दें। जिस वजह से मैंने ये हेलमेट पहन लिया। इस पर पुलिस अधिकारी ने शख्स को समझाया कि ठेले पर हेलमेट पहनने की जरूरत नहीं है और इसका चालान नहीं कटता।

Viral Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

Viral Video: चालान से बचने के लिए ठेला चालक ने लगाया ऐसा जुगाड़, हंसी नहीं रोक पा रहे लोग
Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये वीडियो पुलिस अधिकारी भागवत प्रसाद पांडे से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि डर नहीं, जागरूकता चाहिए। पुलिस अधिकारी ने खुद ये वीडियो बनाया है और शख्स की तारीफ भी की। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ लोगों के कमेंट्स की लाइन लग गई।

वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लाइक में मिले हैं। यूजर्स वीडियो देख खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं। चालान से बचने के लिए ठेला चालक के इस जुगाड़ को देख कर लोग उसे सलाम भी कर रहे हैं। वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here