UP Police Recruitment 2022: UPPRPB के तहत 10 वीं पास उम्मीदवार के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

0
609
UP Police AO Recruitment 2022
UP Police AO Recruitment 2022

UP Police Recruitment 2022: Uttar Pradesh Police Recruitment And Promotion Board (UPPRPB)के रेडियो विभाग में बंपर भर्तियां (UP Police Bharti 2022) निकली हैं। बोर्ड ने UP Police के रेडियो कैडेर में 936 पदों पर भर्तीयां निकाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2022 से शुरू होगी तथा इसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2022 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UPPRPB की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

UP Police

UP Police Recruitment 2022 की Eligibility Criteria

Educational Qualification

Workshop Staff- इस पद के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास या Telecommunication/ Computer Science/ Information Technology/ Electrical/ Electronics And Television/ Electric Supply In Computer Science समेत अन्य किसी Trade में Certificate Course किया हो।

Assistant Operator- इन पदों के लिए Math व Physics विषय में 12वीं पास किया उम्मीदवार ही आवेदन कर सकता है।

Head Operator- इन पदों के लिए Computer Science/ Electronics/ Telecommunication/ Information Technology/ Mechanical Engineering या किसी अन्य में 3 साल का Diploma Course करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

BSSC Exam With Book

Age Limit

Workshop Staff- इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

Assistant Operator- इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए।

Head Operator- इस पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

UP Police Recruitment 2022 की Application Fee

UPPRPB में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

application

UPPRPB में Pay Scale

UP Police Head Operator 2022 के लिए उम्मीदवार के चयन के बाद 35400 से लेकर 112400 तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

UP Police Vacancy 2022 में Vacancy

CategorySeats
General379
EWS92
OBC252
SC195
ST18
Total936

कुल 936 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिनमें Female Candidates के लिए 186 सीटें, Freedom Struggler की 18 सीटें और Ex-Serviceman की 46 सीटें आरक्षित हैं।

UPPRPB की मुख्य तिथियां

EventsDate
Online Registration Starting Date20 January, 2022
Online Registration Last Date28 February, 2022
Online Fee Submission Last Date28 February, 2022

यह भी पढ़ें:

IARI में निकली 6,000 से भी अधिक भर्तियां, 10 जनवरी है Last Date

RBI SO Cadre 2022 के लिए निकाली गई भर्तियां, यहां जानें Eligibility Criteria..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here