Samsung Galaxy A04: 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का स्मार्टफोन, यहां जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A04 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, साथ ही f / 2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

0
244
Samsung Galaxy A04
Samsung Galaxy A04

Samsung Galaxy A04: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy A04 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टा-कोर SoC है। कंपनी ने अभी तक सैमसंग गैलेक्सी A04 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन, कॉपर और व्हाइट कलर ऑप्शन में लिस्ट हुआ है। अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0 और GPS/ A-GPS शामिल हैं। सैमसंग ने Galaxy A04 में 5,000mAh की बैटरी दी है।

download 2022 08 25T144413.131
Samsung Galaxy A04 Launch

Samsung Galaxy A04 की फीचर्स

  • Samsung Galaxy A04 एंड्रॉइड 12 पर चलता है।
  • स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है।
  • इसे 8GB तक रैम दिया गया है। सैमसंग का कहना है कि रैम वेरिएंट बाजार के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
  • Samsung Galaxy A04 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, साथ ही f / 2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, स्मार्टफोन में f/2.2 लेंस के साथ फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A04 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here