10 अंकों का मोबाइल नंबर और +91 से होती है शुरुआत, जानिए क्या है वजह?

0
133
10 Digit Mobile Number
10 Digit Mobile Number

10 Digit Mobile Number: आज के समय में हर घर में मोबाइल फोन होना एक आम बात हो गई है। इतना ही नहीं एक घर में जितने सदस्य होते हैं अब उतने ही मोबाइल फोन भी होने लगे हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल नंबर 10 अंको का ही क्यों होता। यह 15 या 20 अंको का भी तो हो सकता है। बता दें कि 2003 तक भारत में मोबाइल नंबर 9 अंको का हुआ करता था। लेकिन यह संख्या बदलकर 10 कर दी गई। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर मोबाइल नंबर 10 अंको के ही क्यों होते हैं। साथ ही भारत में मोबाइल नंबर 1, 2, 3 से शुरू क्यों नहीं होते। क्योंकि आपने देखा होगा जितने भी मोबाइल नंबर होते हैं उनकी शुरूआत 6, 7, 8, और 9 से होती है।

10 Digit Mobile Number
10 Digit Mobile Number

10 Digit Mobile Number: 9 अंको का मोबाइल नंबर क्यों नहीं होता?

बता दें कि इसके पीछे का कारण ‘राष्ट्रीय नंबरिंग योजना’ (National Numbering Plan- NNP) है। इस योजना को साल 2003 में ही अपनाया गया था। अगर मोबाइल नंबर सिंगल डिजिट के होंगे जैसे 0, 1, 2 तो इस हिसाब से कवेल 0 से 9 तक सिर्फ 10 अलग-अलग नंबर ही बनाए जा सकते हैं। यह केवल फिर 10 लोग ही इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं अगर 2 अंकों का मोबाइल नंबर बनाया जाता तो 0 से 99 तक केवल 100 नंबर ही बन पाते। जिसे केवल 100 लोग ही इस्तेमाल कर पाते। इस तरह फिर 10 अंको का मोबाइल नंबर बनाया गया।

देश की आबादी 130 करोड़ है तो 10 अंको के मोबाइल नंबर में बदलाव करके लोगों को देना आसान हो गया। अगर 1 या 2 अंको के मोबाइल नंबर बनते तो केवल कुछ लोगों को ही मोबाइल नंबर मिल पाता। यदि 9 अंकों का मोबाइल नंबर है, तो केवल एक सीमित संख्या ही उत्पन्न की जा सकती है। जिसके बाद आकड़ा लगाया गया कि अगर 10 अंको का मोबाइल नंबर बनाया जाएगा तो 1000 करोड़ तक अलग-अलग मोबाइल नंबर बनाए जा सकते हैं।

10 Digit Mobile Number: 1 से शुरू क्यों नहीं होते मोबाइल नंबर?

बता दें कि 1 से शुरू होने वाले नंबर को सरकारी सेवाओं के लिए दिया गया है जैसे 100, 112. इसलिए मोबाइल नंबर की शुरूआत 1 से नहीं होती। भारत में व्यक्तिगत नंबर कभी भी 1 से इसलिए शुरू नहीं होते।

2, 3, 4 और 5 से शुरू क्यों नहीं होते मोबाइल नंबर?

इन नंबरो को लैंडलाइन फोन में इस्तेमाल के लिए दिया गया है। इसलिए माबाइन नंबर कभी इन अंको से शुरू नहीं होते।

0 से शुरू क्यों नहीं शुरू होते मोबाइल नंबर?

बता दें कि यह भी लैंडलाइन फोन नंबर में इस्तेमाल होता है। लेकिन यह लैंडलाइन नंबरों के लिए एसटीडी कोड के रूप में किया जाता है।

मोबाइल नंबर के शुरुआत में +91 का क्या मतलब है?

यह भारत का कंट्री कोड है। अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union- ITU) हर देश को जोन के हिसाब से कोड देता है। भारत को 9 कोड जोन दिया गया है। 9वीं जोन में भी कई देश आते हैं इसलिए भारत के कोड के आगे 1 लगाया गया है यानी +91. इसी तरह पाकिस्तान का कंट्री कोड (+92) है। अफगानिस्तान का कंट्री कोड (+93) है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here