Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों को ‘चोर’ कहते हुए उद्धव ठाकरे ने उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी का ‘धनुष और बाण’ चिह्न चोरी हो गया है। “हम इन चोरों और उनके मालिकों को सबक सिखाएंगे। ये देशद्रोही बाला साहेब ठाकरे का चेहरा चाहते हैं लेकिन ठाकरे परिवार नहीं। हम उन्हें सबक सिखाने तक चुप नहीं बैठेंगे।’
राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ
बता दें कि इस बीच नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने आज महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्हें आज राजभवन में बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय गंगापुरवाला ने शपथ दिलाई। बैस ने मराठी में शपथ ली। उन्होंने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की जगह ली।

शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर खींचतान जारी
इस बीच शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर खींचतान जारी है। उद्धव ठाकरे ने आज विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की बालासाहेब शिवसेना को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न देने के भारत के चुनाव आयोग के फैसले को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक’ करार दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस कदम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
यह भी पढ़ें:
- शिवसेना की अंदरूनी कलह जारी, अब विधायकों के बाद सांसद भी छोड़ जाएंगे Uddhav Thackeray का साथ!
- शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात