शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक भयानक रेल हादसा हुआ। मुज्जफरनगर के खतौली में पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ताजा समाचार मिलने तक11 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 50 से अधिक घायल हैं। घटना की भयावहता देखते हुए मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

यह हादसा इतना भीषण था कि एक बोगी ट्रैक के किनारे स्थित तिलक राम इंटर कॉलेज में घुस गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उधर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हादसे में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहत कार्यों की बात करें तो एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पीएसी की 9 कंपनियों को भी घटना स्थल पर भेजा गया है। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। दुर्घटना के आतंकी कनेक्शन के आशंका की जांच के लिए यूपी सरकार ने यूपी एटीएस को भी घटना स्थल पर भेजा है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

दुर्घटना के बारे में किसी भी जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 94106 09434, 0121-2604977, 94544 55183, 9410609434, 0121-2604977 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here