Prayagraj Violence मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर किए जारी, पहचान होते ही होगी कार्रवाई

पुलिस ने मीडियाकर्मियों के कैमरे,सीसीटीवी, वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की फोटोज को हासिल किया है। यूपी प्रशासन किसी भी हाल में आरोपियों को बक्शने के मूड में नहीं है।

0
191
Prayagraj Violence
Prayagraj Violence मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर किए जारी, पहचान होते ही होगी कार्रवाई

Prayagraj Violence: प्रयागराज में जुमे के बाद हुई हिंसा के आरोपियों का पुलिस ने पोस्टर जारी कर दिया है। शहर में जगह- जगह पोस्टर लगाए गए हैं। जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके। यूपी पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मीडियाकर्मियों के कैमरे,सीसीटीवी, वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की फोटोज को हासिल किया है। यूपी प्रशासन किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शने के मूड में नहीं है।

Prayagraj Violence 1 202206111303081888 H%40%40IGHT 0 W%40%40IDTH 600
Prayagraj Violence

वहीं दूसरी ओर प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद उफ जावेद पंप के घर पर योगी सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। रविवार को हुई कार्रवाई के खिलाफ जावेद की पत्नी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में प्रयागराज विकास प्रधिकरण के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। वहीं जावेद की बेटी ने इस कार्रवाई को गलत बताया है।

Prayagraj Violence: प्रयागराज IG ने की लोगों से अपील की

Prayagraj Violence मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर किए जारी, पहचान होते ही होगी कार्रवाई
Prayagraj Violence

जुमे के दिन प्रयागराज में हुई हिंसा में कई स्थानीय लोगों के घरों, वाहनों, दुकानों को नुकसान पहुंचा था। इसे लेकर IG प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार ने कहा कि जिनके घरों, वाहनों को नुकसान हुआ है, वो लोग थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराएं। नुकसान भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी। बता दें कि करेली और खुल्दाबाद थानों में अब तक पांच FIR दर्ज कराई गई हैं।

Prayagraj Violence: अब तक 92 उपद्रवी गिरफ्तार

Prayagraj Violence मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर किए जारी, पहचान होते ही होगी कार्रवाई
Prayagraj Violence

यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एडीजी के मुताबिक मंगलवार सुबह तक कुल 337 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे। इनमें प्रयागराज से 92 लोगों को पकड़ा गया है। साथ ही हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, सहारनपुर से 83, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here