अब घाटी में भी चल रहा है बुलडोजर, ढहाया गया आतंकी आशिक नांगरू का घर

0
143
Jammu & Kashmir News
Jammu & Kashmir News

Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एक आतंकी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। आशिक नांगरू नाम का आतंकी जिसका घर तोड़ा गया, राज्य में कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी आतंकी सूची में नागरू का नाम भी शामिल है। इस कार्रवाई से सरकार ने आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जो भी आतंकवाद के कृत्यों में शामिल होगा, उसे इस तरह के कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

download 2022 12 10T175615.899
Jammu & Kashmir News

अक्टूबर से अब तक 176 आतंकी मारे गए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अक्टूबर से अब तक 176 आतंकी मारे जा चुके हैं। इनमें से 50 विदेशी आतंकवादी थे जबकि बाकी 120 स्थानीय थे। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अब भी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 स्थानीय आतंकी हैं।

सितंबर में जारी जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 5 अगस्त 2019 से 15 सितंबर 2022 के बीच आतंकियों से मुठभेड़ में 176 जवान शहीद हुए, जबकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले 5 अगस्त 2016 से 5 अगस्त तक 2019 में 290 जवान शहीद हुए थे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here