Delhi: रोहिणी कोर्ट बम धमाके का कनेक्शन जुड़ा Gangster Manjeet से, स्पेशल सेल कर रही है पड़ताल

0
618

Delhi की रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को हुए बम धमाके में एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक कथिततौर पर यह बम धमाका शातिर अपराधी Gangster Manjeet की हत्या के लिए हो सकता है।

संदेह के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले की तह में जाने के लिए जांच रही है। पुलिस अपनी जांच में इस बाबत जानकारी जुटा रही है कि कल मंजीत महाल की पेशी के दौरान कहीं उसकी हत्या की साजिश तो नहीं बुनी जा रही थी।

मंजीत फिलहाल तिहाड जेल में बंद है

फिलहाल गैंगेस्टर मंजीत तिहाड जेल में बंद हैं और पूरी तरह से सुरक्षित है। गुरुवार को उसे पुलिस पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंची थी, लेकिन रोहिणी कोर्ट में हुए बम धमाके के कारण सभी मामलों की सुनवाई रद्द कर दी गई और मंजीत को भी वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

शूटर दीपक धनखड़ ने पूछताछ में किया खुलासा

स्पेशल सेल साजिश का अंदाजा लगाते हुए मामले की जांच कर रही है क्योंकि पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान गिरोह के एक शार्प शूटर दीपक धनखड़ को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था।

दीपक से पूछताछ में जानकारी मिली थीं कि मंजीत की हत्या हो सकती है, लेकिन कोर्ट परिसर में हत्या की साजिश किए जाने की जानकारी पूछताछ में नहीं हो सकी।

इसे भी पढ़ें: UP के वकील 20 अक्टूबर को रहेंगे हड़ताल पर, शाहजहांपुर कोर्ट में वकील की हत्या के विरोध में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here