Delhi में कोरोना के 12,527 नए मामले, 24 लोगों की मौत

0
285
APN News Live Updates
Corona Case in India

Delhi में सोमवार शाम को कोरोना के 12,527 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 24 लोगों की मौतें भी रिपोर्ट की गयी हैं, इसके साथ ही Delhi में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 83, 982 हो गयी है। इस समय देश की राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 27.99 फीसदी है। गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना के मामले इसलिए भी कम आए हैं क्योंकि रविवार को कम टेस्टिंग की गयी थी।

Delhi को कोरोना के बढ़ते मामलों से राहत

Corona Update

इससे पहले दिल्ली में रविवार को 18,286 Covid-19 मामले दर्ज किए गए। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों को राहत मिली है। शनिवार को कोरोना के 20,718 मामले, शुक्रवार को 24,383 मामले और गुरुवार को 28,867 मामले दर्ज किए गए थे।

Corona Update: Corona Virus संक्रमण का है डर? सबसे पहले करें यह 6 काम

डॉक्टर से करें मुलाकात

Corona Update:ब्राज़ीलियन सोसायटी ऑफ़ इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़ के अध्यक्ष डॉ. जोस डेविड अरेबेइज़ ब्रितो मानते हैं कि कोविड की सही पहचान के लिए ज़रूरी है कि इसका टेस्ट करवाया जाए। अगर आपको लगता है कि सांस लेने में दिक्कत है, बुखार है फिर तो बिना समय को गंवाए डॉक्टर से कंसर्न करें।

खुद को आइसोलेट करें

इस बुरे हालात में जहां हर दिन कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में सर्दी -खासी के बाद महसूस होता है कि आप कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तो सबसे पहले खुद को क्वारंटीन करें। इससे आप अपनी और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में पड़ने से बचा सकते हैं।

संपर्क में आए लोगों को सूचित करें

खुद के भीतर संक्रमण की जानकारी होते ही उन सभी लोगों को फौरन सूचित करें जिनके संपर्क में आए हैं। इससे आप लोगों की जान बचा सकते हैं साथ ही देश में बढ़ते वायरस पर कंट्रोल लगा सकते हैं।

लक्षणों पर बनाए रखें नजर

क्वारंटीन होने का मतलब यह नहीं है कि आप 15 दिन बाद ठीक हो जाएंगे। कई केस में देखा गया है कि संक्रमण के पांच दिन बाद हालात खराब होने लगते हैं। ऐसे में अगर लक्षण गंभीर हो रहे हैं तो किसी डॉकटर की तुरंत मदद लेना ज़रूरी है।

दिमाग को रखें शांत, करें आराम

जानकारों का कहना है कि दवाई से अधिक इंसान का दिमाग उसके शरीर पर असर करता है। अगर आप अपने दिमाग को पॉजिटिव रखेंगे तो जल्द रिकवरी की तरफ बढ़ सकते हैं। संक्रमितों को जानकार उसे अधिक से अधिक आराम करने और अधिक से अधिक पानी पीने के लिए कहते हैं।

खुद का खुद ही न करें इलाज

यह बहुत ही गंभीर समय है। ऐसे में एक गलती आप को भारी मुश्किल में डाल सकती है। तो खुद का खुद से इलाज न करें..डॉक्टर से संपर्क करें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here