Madhya Pradesh में भी बढ़ा Dengue का खतरा, Gwalior में 16 संक्रमित

0
462
Dr Manish Sharma
Dr Manish Sharma, Chief Medical and Health Officer, Gwalior

Uttar Pradesh के फिरोजाबाद (Firozabad), मथुरा (Mathura), बरेली (Bareilly), बदायूं (Badaun), मुरादाबाद (Moradabad) और पीलीभीत (Pilibhit) जिलों में कहर बरपाने ​​​​के बाद, भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) के खतरे ने अब Madhya Pradesh में भी दस्‍तक दे दी है। राज्‍य में डेंगू से 27 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश में डेंगू के सबसे ज्‍यादा मामले Gwalior से मिले है। साेेमवार को ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा (Dr Manish Sharma) ने बताया कि डेंगू के 27 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16 मरीज ग्वालियर के हैं। हम बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं।

Uttar Pradesh के कई जिलों में डेंगू और वायरल बुखार के मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के लक्षण वाले आ रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) विजय बहादुर राज (Vijay Bahadur Raj) के अनुसार जिले में हर दिन 1,100 से 1,400 मरीज मिल रहे हैं। पीलीभीत जिले में शनिवार को वायरल बुखार के लक्षण दिखाने वाले करीब 800 नए मरीज सामने आए थे। बरेली और मुरादाबाद जिले में ऐसे मरीजों की संख्या क्रमश: 700 और 600 थी। वहीं प्रयागराज  (Prayagraj) जिले में हर दिन करीब 1,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। शहर में अब तक डेंगू के करीब तीन दर्जन मामले मिले हैं, जिनमें 22 शहरी इलाकों में और 12 ग्रामीण इलाकों में हैं।

Firozabad में Viral Fever और डेंगू से मची तबाही

उत्तर प्रदेश के Firozabad में Viral Fever और डेंगू ने जमकर तबाही मचाई है। यहां पर 15 दिन के भीतर डेंगू बुखार के कारण 61 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं जापानी बुखार से पूर्वांचल में कई बच्चे पीड़ित हुए थे। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के BRD Medical College में जापानी बुखार से पीड़ित दर्जन भर बच्चों को भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया था। साथ ही मुख्यमंत्री ने बीमार बच्चों के बेहतर उपचार के लिए जिले के डीएम को निर्देश भी दिए थे।

जिलाधिकारी ने लापरवाह डॉक्टरों को निलंबित किया

पिछले हफ्ते Firozabad के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाही के आरोप में तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया था और सरकारी डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। जिन डॉक्टरों को निलंबित किया गया है, उनमें सलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गिरीश श्रीवास्तव, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ रुचि श्रीवास्तव और डॉ सौरव शामिल थे।

यह भी पढें :

फिरोजाबाद में Dengue-Viral से 46 बच्चों की मौत, जापानी बुखार ने भी बोला धावा, अस्पताल का दौरा करेंगे सीएम

Uttar Pradesh के जिलों में बढ़ रहा Viral Fever का प्रकोप, Firozabad में 61 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here