CM Yogi: सूत्रोंं से मिली से जानकारी के मुताबिक बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में योगी आदित्यनाथ के Ayodhya से चुनाव लड़ने पर मुहर लगी है। बता दें कि आज BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने UP Election 2022 को लेकर बैठक की। इस मीटिंग में 172 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में Prime Minister Narendra Modi, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे।
CM Yogi को अयोध्या से क्यों चुनाव लड़ाना चाहती है बीजेपी?

मालूम हो कि 10 फरवरी से यूपी में मतदान की शुरूआत है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि सीएम योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाया जाए।

विदित हो कि सीएम योगी इस समय यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि पार्टी जहां से कहेगी वे चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे इस पर मुहर पार्टी ने लगा दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाए जाने की बात इसलिए भी की जा रही है क्योंकि अयोध्या में इस समय राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसलिए भी ये सीट अपने आप में हाई प्रोफाइल हो जाती है।

हालांकि बीजेपी के आगे चुनौती ये है कि यहां समाजवादी पार्टी का भी दबदबा रहा है। इस समय बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या से विधायक हैं।
संबंधित खबरें…
- UP Election 2022: सपा के Hariom Yadav, Dharampal Singh और कांग्रेस के Naresh Saini बीजेपी में शामिल
- UP Election 2022 से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, Dharam Singh Saini ने भी छोड़ा बीजेपी का साथ