Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल में RJD का दबदबा, तेजप्रताप यादव समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

0
200
Bihar Cabinet Expansion: तेजप्रताप यादव समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में RJD का होगा दबदबा
Bihar Cabinet Expansion: तेजप्रताप यादव समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में RJD का होगा दबदबा

Bihar Cabinet Expansion: आज बिहार की नई महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। नए मंत्रीमंडल को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच सोमवार की शाम लंबी बातचीत हुई है। आज सुबह 11.30 बजे से राज्यपाल फागू चौहान सभी नए मंत्रियों का शपथग्रहण करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा मंत्री राजद से होंगे। वहीं, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 3 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम से 1 मंत्री चुना जाना है। आपको बता दें, नए मंत्रियों में विभागों का भी बंटवारा किया जाएगा। आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के स्‍पीकर बनाए जाएंगे।

Bihar Cabinet Expansion
Bihar Cabinet Expansion

पहली बार में इन विधायकों ने ली शपथ

मंच पर सबसे पहले पांच विधायकों ने शपथ ली। इसमें विजय कुमार चौधरी, तेज प्रताप यादव, विजेंद्र यादव, आलोक मेहता और शहनवाज को पहले बुलाया गया था।

दूसरे राउंड में इन मंत्रियों ने ली शपथ

दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है। आपको बता दें कि एक साथ पांच-पांच विधायक शपथ ले रहे हैं।

तीसरे राउंड में इन पांच विधायकों ने ली शपथ

तीसरे राउंड के शपथग्रहण में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल थे।

चौथे राउंड में हैं ये पांच विधायक

चौथे राउंड में शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली।

Bihar Cabinet Expansion: मंत्रियों की फाइनल लिस्ट जारी

जेडीयू कोटे से मंत्री

1.विजय चौधरी

2.बिजेंद्र यादव

3.अशोक चौधरी

4.शीला मंडल

5.श्रवण कुमार

6.संजय झा

7.लेसी सिंह

8.जमा खान

9.जयंत राज

10.मदन सहनी

11.सुनील कुमार

आरजेडी कोटा से सबसे अधिक मंत्री

1.तेज प्रताप यादव

2.आलोक मेहता

3.अनीता देवी

4.सुरेंद्र यादव

5.चंद्रशेखर

6.ललित यादव

7.जितेंद्र राय

8.रामानंद यादव

9.सुधाकर सिंह

10.कुमार सर्वजीत

11.सुरेंद्र राम

12.शमीम अहमद

13.शहनवाज

14.मो. इसराइल मंसूरी

15.कार्तिक सिंह

16.समीर महासेठ

कांग्रेस कोटे से दो मंत्री

1.अफाक आलम

2.मुरारी गौतम

हम पार्टी

1.संतोष सुमन

निर्दलीय

1.सुमित

संबंधित खबरें:

Bihar Politics: 16 अगस्त को हो सकता है बिहार में कैबिनेट विस्तार! नीतीश-तेजस्वी के बीच बनी सहमति

Bihar Politics: “बिना सहमति के केंद्रीय मंत्री बने थे आरसीपी सिंह”, सीएम नीतीश कुमार के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here