UP में हुई Atique Ahmed के काफिले की एंट्री, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जा रहा प्रयागराज

0
76
Atique Ahmed 
शिवपुरी से निकला Atique Ahmed का काफिला

बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। अतीक को गुजरात की जेल से लेने यूपी एसटीएफ के 30 जवान औऱ अफसर,2 वज्र वाहन और कई गाड़ियां गुजरात पहुंची थीं।

बता दें कि 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। उमेश पाल की मौत के बाद यूपी पुलिस ने अतीक, उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों, उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

FsMMzQiXwAEUJOU

Atique Ahmed: पुराने “पाप” के श्राप में फंसा अतीक

गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज का सफर तकरीबन 13 सौ किलोमीटर का है। जाने के लिए दो रूट हैं। राजू पाल मर्डर केस के जिस गवाह उमेश पाल के खून की छींटें अतीक के दामन में है, उसी के सालों पहले अपहरण केस में भी अतीक और उसका भाई अशरफ आरोपी था। प्रयागराज कोर्ट में इसी अपहरण केस में 28 मार्च को फैसला आना है, अतीक को इसी फैसले में हाजिर रहने के लिए प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

गुनाहों की गली से होते हुए सियासत का सफर…तांगे वाले का बेटा अतीक कैसे बना बाहुबली?

1300KM की दूरी, 21 घंटे का सफर और STF के 30 जवान… अतीक रिटर्न टू उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here