WPL 2024 Final: आज खिताब के लिए भिड़ेंगी DC और RCB की महिला टीम, मैच से पहले जानिए किसका पलड़ा भारी?

0
16

वुमन प्रीमियर लीग (WPL) का समापन आज यानी रविवार (17 मार्च, 2024) को होने जा रहा है। डब्ल्यूपीएल के इस पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम महिला टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें, जी जान से फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इस विशाल टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी। जहां दिल्ली की टीम लीग स्टेज के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। वहीं, आरसीबी की टीम का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम क्षणों में जीत हासिल करके उन्होंने आखिरकार पहले डब्ल्यूपीएल के फाइनल में जगह बना ही ली। ऐसे में, अब सवाल उठने लगे हैं कि इन दोनों टीमों में से आज के मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा?

कैसा रहा DCW और RCBW का फाइनल तक का सफर?

मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर रही। लीग स्टेज में DCW ने कुल मिलाकर आठ टी20 मैच खेले जिनमें से उन्होंने छह मैचों में जीत दर्ज की। एलिमिनेटेर मैच में DCW की टीम ने गुजरात जायन्ट्स की टीम को एक आसान मैच में चेज करते हुए 7 विकेट से हराया।

वहीं, RCBW का लीग स्टेज बहुत खास नहीं रहा। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की महिला टीम अपने खेले 8 मुकाबलों में से केवल 4 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी। हालांकि, एलिमिनेटर मुकाबले में RCBW के गेंदबाजों ने पूरा गेम उलट दिया। मुंबई इंडियंस (MIW) की टीम को आखरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह केवल 7 ही रन ही बना सके और RCBW ने मैच 5 रन से जीत लिया।

ऐसे में, क्रिकेट एक्स्पर्ट्स की मानें तो दिल्ली की टीम में कन्सिस्टन्सी नजर आती है। वहीं कुछ का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की किस्मत ने भले उन्हें फाइनल में एंट्री दिल दी हो। लेकिन DCW आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकती। हालांकि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, कभी भी कुछ भी हो सकता है। बता दें कि मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।   

फाइनल में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एस मेघना/दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर. 

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे और मिन्नू मणि/तितास साधु.

RCB और DC की स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सिमरन बहादुर, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, सब्बिनेनी मेघना, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल। तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, एनाबेल सदरलैंड, लॉरा हैरिस, पूनम यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here