आईपीएल के ग्यारहवें सीजन में मुंबई एक अदद जीत के लिए तरस रही है। अबतक खेले गए अपने तीनों ही मैचों में मुंबई को हार नसीब हुई है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के उस्ताद माने जाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला खुद उनसे बेवफाई कर रहा है। रोहित का खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। आखिरी ओवर के दबाव को मुंबई के खिलाड़ी झेल नहीं पा रहे हैं। यही वजह है कि अबतक वो तीनों मैच हार चुके हैं। आज मुंबई के खलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर अपने फैंस के बीच खेलेंगे। फैंस जहां अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे तो वहीं दर्शकों की टीम से उम्मीदें भी बंधी होंगी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा किरोन पोलार्ड का बल्ला भी उनसे रूठा हुआ है। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव और इविन लुईस का बल्ला गरज रहा था। आज एक बार फिर से दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर बैंगलुरु के खेमे में हड़कंप मचाना चाहेंगे। मुंबई की गेंदबाजी अच्छी है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजों का इम्तिहान ले रहे हैं। उधर बैंगलुरु की टीम भी अपने उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वो जानी जाती है, फिर भी तीन मैचों में एक जीत हासिल कर बैंगलुरु की स्थिति मुंबई से अच्छी है। बैंगलुरु के पास कप्तान विराट कोहली, ए बी डीविलियर्स और डी कॉक जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं लेकिन कंसीसटेंसी का अभाव तीनों ही बल्लेबाजों में दिखा है। आज इन तीनों ही बल्लेबाजों से टीम की उम्मीदें बंधी होंगी। उधर ब्रैंडन मैक्कुलम सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगातार निऱाश कर रहे हैं। मुमकिन है कि टीम मैनेजमैंट आज मैक्कुलम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करे। कुल मिलाकर देखा जाय तो ये मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों में दिग्गजों की भरमार है। जीत उसी टीम को मिलेगी जो दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

—हिमांशु कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here