T20 World Cup 2021: Pakistan का सामना Australia से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
354
pakistan vs australia
pakistan vs australia

T20 World Cup 2021 में आज दूसरा सेमीफाइनल Pakistan और Australia के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। पाकिस्तान ने ग्रुप राउंड के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 में से 4 मुकाबलों को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची है। आज का मुकाबला जो टीम जीतेगी वो फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।

पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी सही समय मे अपनी ले पकड़ ली है। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए मुकाबला टक्कर का हो सकता है। पाकिस्तान की बैटिंग बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक पर टिकी हुई है। गेंदबाजी में पाक के पास भी काफी विकल्प है। अब तक एक भी मैच नहीं हारने के कारण पाकिस्तान का मनोबल काफी ऊपर होगा।

T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल में New Zealand ने England को हराया, जानें कहां हुई इंग्लैंड से चूक

दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 13 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और 9 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने का मौका मिला है। हालांकि इस मैच में दोनों टीमों पर दबाव होगा लेकिन बेहतर खेलने वाली टीम की जीत होगी।

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

T20 World Cup 2021: New Zealand की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची, इंग्लैंड को हराकर लिया बदला

T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

पाकिस्तान
बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, सरफ़राज़ अहमद, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, हसन अली, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद रिज़वान, इमाद वसीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मान ।

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा ।

यह भी पढ़ें: Team India के हेड कोच Ravi Shastri का कार्यकाल हुआ समाप्त, जाते-जाते वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का बताया कारण

Virat Kohli ने Ravi Shastri का किया शुक्रिया, कहा- भारतीय क्रिकेट इतिहास में आपका योगदान याद किया जाएगा

Rohit Sharma बने Team India के नए T20I कप्तान, New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ एलान

Syed Mushtaq Ali Trophy में Akshay Karnewar का कहर जारी, एक दिन पहले ही बनाया था अविश्वसनीय रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here