रांची के मैदान पर खेले जा रहे भारत V/s ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम के खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ व्यक्तिगत रुप से भी जोर अजमाइश कर रहे थे। 452 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान कोहली को अंपायरों ने नियमों में कुछ छूट देते हुए किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने की आजादी दे दी थी। जिसके चलते कोहली 81वें ओवर में मुरली विजय के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर क्रीज पर आए पर मात्र 23 गेंदों पर 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप में स्टीन स्मिथ द्वारा कैच कर उनका शिकार बने। विराट के आउट होते ही ऑस्ट्र्लियाई खिलाड़ियों ने मैदान पर उनपर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके चोट का मजाक उड़ाया।

भारत ने इस मजाक का जवाब अपना दमदाम खेल दिखाकर दिया। भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों का मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की अहम बढ़त ली।  चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक भारत ने आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 23 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं। आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (14) के रूप में पहला विकेट खोया। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया। जडेजा ने ही नाइट वॉचमैन बन कर आए नाथन लॉयन (2) को बोल्ड कर मेहमानों को दूसरा झटका दिया और इसी के साथ दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। चेतेश्वर पुजारा (202) की मैराथन पारी और रिद्धिमान साहा (117) की जुझारू पारी के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया पर पहली पारी के आधार पर 152 रनों की बढ़त ले ली है। पुजारा ने अपनी मैराथन पारी में 525 गेंदें खेलीं और 21 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। साहा ने अपनी पारी में 233 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का भी लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here