IPL 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान में पहुंचा जबरा फैन, देखें VIDEO

IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में भी एक फैन विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस गया। दोनों मैचों में कोहली के फैन सुरक्षा के घेरा को तोड़ते हुए मैदान में घुस गया।

0
164

IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में भी एक फैन विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस गया। दोनों मैचों में कोहली के फैन सुरक्षा के घेरा को तोड़ते हुए मैदान में घुस गया। दूसरे क्वालिफायर में कोहली से मिलने के बाद फैन बहुत खुश दिया और विराट को देखने के बाद वो खुशी से उछलने लगा। अंत में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया।

यह घटना आरसीबी की पारी के पहले ओवर की है। कोहली जब स्ट्राइक पर थे तब यह फैन सारी सुरक्षा को तोड़ते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घुस गया। कोहला से मिलने के बाद फैन उछलता हुआ मैदान से बाहर जा रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और मैदान से बाहर किया। फैन की इस हरकत ही वजह से कुछ देर मैच रुका रहा।

IPL 2022 में राजस्थान के खिलाफ नहीं चला कोहली का जादू

विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 निराशाजनक रहा। प्लेऑफ में पहुंचने से पहले किंग कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली फैंस की उम्मीदें जगाई थी, मगर एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 में किंग कोहली का बल्ला शांत रहा। राजस्थान के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस सीजन खेले 16 मुकाबलों में कोहली के बल्ले से 22.73 की औसत से 341 ही रन निकले हैं।

IPL 2022

वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर 2008 के बाद फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान को दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए 14 साल लग गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स बटलर के शतक के बदौलत 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022: प्लेऑफ के लिए बनाया गया नया नियम, बारिश या किसी और वजह से आई बाधा तो ऐसे निकलेगा मैच का रिजल्ट

IPL 2022: Rajat Patidar ने एलिमिनेटर मुकाबले में शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बैंगलोर की टीम पहुंची क्वालिफायर-2 में

IPL 2022: जोस बटलर के शतक से 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची Rajasthan Royals, गुजरात टाइटंस से होगा खिताबी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here