IPL 2022: Royal Challengers Bangalore का सामना Rajasthan Royals से, जीत का छक्का लगाने उतरेगी दोनों टीमें

0
179

IPL 2022 का 39वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Rajasthan Royals के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला मैच छोड़ दिया जाए तो बैंगलोर की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

बैंगलोर की इस आईपीएल में टॉप ऑर्डर का ना चलना सबसे बड़ी परेशानी रही है। विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। अनुज रावत अच्छा योगदान नहीं दे पा रहे है। बीच में मैक्सवेल का बल्ला भी उतना नहीं चला है। उसके बाद रन बनाने की सारी जिम्मेदारी कप्तान फाफ, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक पर आ जाती है। दिनेश कार्तिक का इस साल प्रदर्शन लजवाब रहा है।

IPL 2022

वहीं राजस्थान के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है। जोस बटलर जो इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 7 मैचों में अबतक 491 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक जड़ा है। राजस्थान की पारी अभी तक बटलर के इर्द-गिर्द ही घुमती नजर आई है। कप्तान संजू सैमसन ने जरूर कुछ अच्छी पारी खेली है। इन दोनों का साथ हेटमायर ने दिया है। उन्होंने अंत में तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाया है। इस टीम में या तो प्रमुख बल्लेबाज हैं या प्रमुख गेंदबाज। राजस्थान की टीम यहीं थोड़ी सी पीछे रह जाती है।

rr vs rcb

आईपीएल इतिहास में बैंगलोर और राजस्थान की टीम मैदान में 26 बार आमने-सामने हुई है। इस दौरान बैंगलोर का पलड़ा राजस्थान के खिलाफ भारी रहा है। अबतक के खेले गए मुकाबलों में राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर को 13 मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है। वहीं बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान की टीम को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला है।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयांश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, यजुवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा,नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, डैरिल मिशेल, रासी वैन डेर डूसन।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here